जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के पहले दिन बने कई रिकार्ड

By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:40 IST2021-10-19T22:40:55+5:302021-10-19T22:40:55+5:30

Many records made on the first day of Junior National Aquatic Championship | जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के पहले दिन बने कई रिकार्ड

जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के पहले दिन बने कई रिकार्ड

बेंगलुरू, 19 अक्टूबर कर्नाटक के आर संभव ने सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के पहले दिन मंगलवार को यहां 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज का रिकार्ड तोड़ा।

संभव ने एक मिनट 53.41 सेकेंड का समय निकालकर नटराज का एक मिनट 53.54 सेकेंड का तीन साल पुराना रिकार्ड अपने नाम किया।

कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा 1:53.54 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि महाराष्ट्र के वेदांत माधवन (1:55.93) ने कांस्य पदक जीता।

लड़कों के 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में बंगाल के स्वदेश मंडल और कर्नाटक के सोहन गांगुली ने क्रमश: दो मिनट 08.88 सेकेंड और दो मिनट 09.05 सेकेंड का समय लेकर पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड को पीछे छोड़ा। पिछला रिकार्ड महाराष्ट्र के नील राय ने 2018 में 2:10.26 का समय लेकर बनाया था।

लड़कियों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल में कर्नाटक की धीनिधि देसिंघु ने दो मिनट 14.94 सेकेंड के साथ 11 साल पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many records made on the first day of Junior National Aquatic Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे