कथित उत्पीड़न के लिये एयर इंडिया कर्मचारियों के खिलाफ मनु भाकर ने की कार्रवाई की मांग

By भाषा | Published: February 20, 2021 12:29 PM2021-02-20T12:29:47+5:302021-02-20T12:29:47+5:30

Manu Bhaker demands action against Air India employees for alleged harassment | कथित उत्पीड़न के लिये एयर इंडिया कर्मचारियों के खिलाफ मनु भाकर ने की कार्रवाई की मांग

कथित उत्पीड़न के लिये एयर इंडिया कर्मचारियों के खिलाफ मनु भाकर ने की कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली, 20 फरवरी तोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीद निशानेबाज मनु भाकर ने दिल्ली से भोपाल की उड़ान लेते समय एयर इंडिया के दो कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर ‘अपमान’ और ‘उत्पीड़न’ किये जाने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता 19 वर्ष की पिस्टल निशानेबाज मनु खेलमंत्री किरेन रीजीजू के दखल के बाद ही विमान में बैठ सकी ।

मनु ने इसके लिये खेलमंत्री को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि दिल्ली में एयर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । एयर इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों के बर्ताव के लिये माफी मांगी है ।

मनु ने कहा ,‘‘ मैने जो अपमान और उत्पीड़न झेला, उसके लिये वे जिम्मेदार है । अपने कर्मचारियों (मनोज गुप्ता और एक अन्य सुरक्षाकर्मी) को बचाने की कोशिश करके एयर इंडिया अपनी छबि और खराब करेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एयर इंडिया अब कह रहा है कि वे सिर्फ दस्तावेज मांग रहे थे और अपना काम कर रहे थे लेकिन मुझे यकीन है कि सीसीटीवी में सब रिकार्ड होगा । आप देख सकते हैं ।उन्होंने मेरा मोबाइल छीना और मेरी मां की खींची तस्वीर डिलीट की ।’’

रीजीजू ने इस मसले का जिक्र करते हुए मनु को ‘भारत का गौरव’ बताया ।

एयर इंडिया ने ट्वीट किया ,‘‘ हम आपको हुई असुविधा के लिये क्षमाप्रार्थी हैं । हम इस मसले की विस्तार से जानकारी आपके मोबाइल नंबर के साथ चाहते हैं ताकि आपकी आगे सहायता कर सकें ।’’

मनु ने कहा कि अपनी पिस्तौल के साथ यात्रा करने की नागर विमानन महानिदेशालय से मंजूरी और सारे वैध दस्तावेज साथ होने के बावजूद उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कहा भी कि मैं निशानेबाज हूं और भारत के लिये ओलंपिक खेलने वाली हूं तो उन्होंने कहा कि आप ओलंपिक खेलों या नेशनल्स , हमें फर्क नहीं पड़ता ।’’

मनु ने कहा ,‘‘ उनका बर्ताव अस्वीकार्य था । कम से कम खिलाड़ी को थोड़ा तो सम्मान दें और इस तरह से अपमान नहीं करे । समस्या पैसा नहीं उनका बर्ताव है । मंत्रालय हमारे सारे खर्च उठाता है ।’’

एक अन्य पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा ,‘‘ दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारी टीम ने पुष्टि की है कि हमारे काउंटर पर अधिकारी ने सिर्फ वैध दस्तावेज मांगे थे जो नियमों के तहत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manu Bhaker demands action against Air India employees for alleged harassment

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे