राष्ट्रीय कोच की मदद लेने से मनिका का इनकार अनुशासनहीनता : टीटीएफआई

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:42 IST2021-07-27T20:42:05+5:302021-07-27T20:42:05+5:30

Manika's refusal to seek national coach's help indiscipline: TTFI | राष्ट्रीय कोच की मदद लेने से मनिका का इनकार अनुशासनहीनता : टीटीएफआई

राष्ट्रीय कोच की मदद लेने से मनिका का इनकार अनुशासनहीनता : टीटीएफआई

नयी दिल्ली, 27 जुलाई तोक्यो ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय से मदद लेने के मनिका बत्रा के इनकार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

राष्ट्रमंडल खेल 2006 की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त रॉय तोक्यो में चार सदस्यीय टीम के साथ अकेले कोच है । मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे को लेकर गई है लेकिन उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है ।

टीटीएफआई महासचिव अरूण कुमार बनर्जी ने तोक्यो से पीटीआई से कहा ,‘‘ यह अनुशासनहीनता है ।उसे अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच को कोर्ट के पास बैठने की अनुमति देना चाहिये थी जैसा बाकी खिलाड़ियों ने किया । रॉय भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और अब जाने माने कोच हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कार्यकारी बोर्ड की आनलाइन बैठक जल्दी ही होगी । हम उसके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे ।’’

टीटीआईएफ क्या फैसला लेता है, वह तो देखना होगा लेकिन यह तय है कि राष्ट्रीय शिविरों में सभी भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी । मनिका ने सिर्फ तीन दिन सोनीपत में शिविर में भाग लिया जबकि शिविर तीन सप्ताह तक चला ।

जी साथियान भी निजी कोच के साथ अभ्यास करते हैं लेकिन दूसरे दौर के उनके मुकाबले के समय रॉय उनके साथ थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manika's refusal to seek national coach's help indiscipline: TTFI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे