मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को हराया, खिताब के करीब पहंचा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 11:01 IST2021-03-14T11:01:28+5:302021-03-14T11:01:28+5:30

Manchester City beat Fulham, close to title | मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को हराया, खिताब के करीब पहंचा

मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को हराया, खिताब के करीब पहंचा

लंदन, 14 मार्च (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को फुलहम को 3-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

पेप गुआर्डियोला की टीम की ओर से जॉन स्टोन्स, गैब्रिएल जीसस और सर्जियो एगुएरो ने गोल दागे।

सिटी की टीम को खिताब जीतने के लिए अपने बाकी बचे आठ मैचों में से पांच जीतने होंगे। टीम ने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 17 अंक की बढ़त बना रखी है लेकिन उससे दो मैच अधिक खेले हैं।

एक समय खिताब की दौड़ में शामिल रहे एवर्टन को बर्नले के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे टीम की शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है।

चेल्सी ने लीड्स से गोल रहित ड्रॉ खेला और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है। शीर्ष चार टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City beat Fulham, close to title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे