माना पटेल हीट में दूसरे स्थान पर, सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम
By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:26 IST2021-07-25T16:26:56+5:302021-07-25T16:26:56+5:30

माना पटेल हीट में दूसरे स्थान पर, सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम
तोक्यो, 25 जुलाई भारतीय तैराक माना पटेल रविवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा ले रही माना ने एक मिनट 5.20 सेकेंड का समय लिया। उनकी हीट में जिंबाब्वे की डोनाटा काताई एक मिनट 2.73 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रही। ग्रेनाडा की किम्बर्ले इन्स एक मिनट 10.24 सेकेंड के समय के साथ हीट एक में तीसरे स्थान पर रही।
इक्कीस साल की भारतीय तैराक माना ने ‘यूनिवर्सेलिटी कोटा’ के आधार पर तोक्यो खेलों में जगह बनाई थी। वह कुल 39वें स्थान पर रहीं।
शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।