जाधव, शेख की अर्धशतकीय पारियों से महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को हराया

By भाषा | Updated: January 12, 2021 17:09 IST2021-01-12T17:09:37+5:302021-01-12T17:09:37+5:30

Maharashtra defeated Chhattisgarh with half-century innings of Jadhav, Sheikh | जाधव, शेख की अर्धशतकीय पारियों से महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को हराया

जाधव, शेख की अर्धशतकीय पारियों से महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को हराया

वडोदरा, 12 जनवरी केदार जाधव (45 गेंद में नाबाद 84 रन) और नौशाद शेख (44 गेंद में नाबाद 78) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट साझेदारी के दम पर महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के मैच में मंगलवार को छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराया।

छत्तीसगढ़ ने यहां के एफबी कालोनी मैदान में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करते समय महाराष्ट्र की टीम सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ (15) और कप्तान राहुल त्रिपाठी (14) के विकेट सस्ते में गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन जाधव और शेख ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।

भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय और टी20 खेल चुके जाधव ने अपनी पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि शेख ने 10 चौके और दो छक्के लगाये।

इससे पहले ऋषभ तिवारी (44), शशांक चंद्राकर (44), कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया (42) और शशांक सिंह (आठ गेंद में नाबाद 24) की बेहतरीन बल्लेबाजी से छत्तीसगढ़ ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

रिलायंस मैदान पर खेले गये मैच में बड़ौदा ने केदार देवधर की नाबाद 49 रन की पारी से हिमाचल प्रदेश को चार विकेट से हराया।

हिमाचल की टीम 20 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गयी। बड़ौदा ने एक ओवर बाकी रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने उत्तराखंड को 73 रन से हराया। गुजरात के पांच विकेट पर 172 रन के जवाब में उत्तराखंड की टीम आठ विकेट पर सिर्फ 99 रन बना सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra defeated Chhattisgarh with half-century innings of Jadhav, Sheikh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे