मध्यप्रदेश शतरंज संगठन को भंग कर पांच सदस्यों की तदर्थ समिति गठित

By भाषा | Updated: October 5, 2021 13:00 IST2021-10-05T13:00:04+5:302021-10-05T13:00:04+5:30

Madhya Pradesh Chess Organization dissolved and five members ad hoc committee constituted | मध्यप्रदेश शतरंज संगठन को भंग कर पांच सदस्यों की तदर्थ समिति गठित

मध्यप्रदेश शतरंज संगठन को भंग कर पांच सदस्यों की तदर्थ समिति गठित

भोपाल, पांच अक्टूबर मध्य प्रदेश शतरंज संगठन भंग होने के बाद अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने प्रदेश में खेल के संचालन के लिए पांच सदस्यों की तदर्थ समिति का गठन किया है जिसका अध्यक्ष गुरमीत सिंह को नियुक्त किया गया है।

समिति के संयोजक अक्षत खम्परिया ने मंगलवार को बताया कि तदर्थ समिति में गुरमीत सिंह को चेयरमैन (रायसेन) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समिति में यशपाल अरोड़ा (सागर) , अनिल फतेहचंदानी (इंदौर) और प्रेम सतीजा (छिंदवाड़) को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक मध्य प्रदेश में राज्य संगठन का गठन नहीं हो जाता तब तक उक्त समिति राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा हेतु प्रदेश में राज्य चयन स्पर्धा कराकर खिलाड़ियों का चयन करेगी।

राष्ट्रीय महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान ने आशा जताई है कि इस नयी समिति की देखरेख में शतरंज की समस्त गतिविधियों सुचारू रूप से संचालित होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Chess Organization dissolved and five members ad hoc committee constituted

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे