मध्य प्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से रौंदा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:16 IST2021-11-08T18:16:15+5:302021-11-08T18:16:15+5:30

Madhya Pradesh beat Bihar by nine wickets | मध्य प्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से रौंदा

मध्य प्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से रौंदा

नयी दिल्ली, आठ नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान और वेंकटेश अय्यर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सोमवार को यहां बिहार को नौ विकेट से हरा दिया।

आवेश (छह रन पर तीन विकेट), वेंकटेश (दो रन पर दो विकेट), मिहिर हिरवानी (15 रन पर दो विकेट) और कुलदीप सेन (15 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई। बिहार की ओर से सकिबुल गनी (21) ही 20 रन के स्कोर को पार कर पाए।

मध्य प्रदेश ने इसके बाद वेंकटेश (नाबाद 36) और कुलदीप गेही (21) के बीच पहले विकेट की 48 रन की साझेदारी से 5.4 ओवर में ही एक विकेट पर 60 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की।

ग्रुप के अन्य मुकाबलों में केरल ने असम को आठ विकेट से हराया जबकि गुजरात ने भी रेलवे को इसी अंतर से मात दी।

असम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। केरल की ओर से बासिल थंपी ने 21 रन देकर तीन जबकि जलज सक्सेना ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए।

केरल ने इसके जवाब में रोहन कुन्नुमल (नाबाद 56) , मोहम्मद अजहरूद्दीन (24) और सचिन बेबी (नाबाद 21) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ रेलवे की टीम उपेंद्र यादव (41) की उपयोगी पारी के बावजूद नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से हार्दिक पटेल ने 21 रन देकर तीन जबकि रूष कलारिया और अर्जन नागवासवाला ने दो-दो विकेट चटकाए।

गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल पटेल (59) के अर्धशतक और कप्तान प्रिंयाक पंचाल (नाबाद 43) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 92 रन की साझेदारी की बदौलत 12 ओवर में ही दो विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की।

चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मध्यप्रदेश और गुजरात समान 12 अंकों के साथ पहले दो स्थान पर हैं। इनके बाद केरल (आठ), असम (आठ), रेलवे (चार) और बिहार (चार) का नंबर आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh beat Bihar by nine wickets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे