अबुधाबी, 27 अक्टूबर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बुधवार को कहा कि टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में कामचलाऊ गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं जो लेग और ऑफ स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी में सक्षम हैं।
पावरप्ले में मोईन अली के दो गेंद में दो विकेट झटकने के बाद लिविंगस्टोन ने मुश्फिकुर रहीम और बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह को आउट किया।
रॉय ने लिविंगस्टोन के बारे में कहा, ‘‘वह हमारे लिये बहुत अच्छा कर रहा है। और जैसे ही टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, जब पिचें स्पिन के खिलाफ थोड़ी सख्त हो जायेंगी तो कौन जानता है कि वह इससे अहम भूमिका भी निभा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।