काहिरा, 19 नवंबर (एपी) लीवरपूल के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह के क्लब के अगले प्रीमियर लीग मुकाबले से बाहर रहने की संभावना है क्योंकि मिस्र सॉकर संघ ने कहा है कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
सालाह में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस्र के रेड सी रिसॉर्ट में पृथकवास में रखा गया है। वह इसी हफ्ते मिस्र पहुंचे थे। इससे पहले वह काहिरा के होटल में पृथकवास पर थे।
सालाह अफ्रीका कप आफ नेशन्स क्वालीफायर में टोगो के खिलाफ मिस्र के मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पहली बार पॉजिटिव पाए गए थे। मिस्र ने काहिरा में टोगो को 1-0 से हराने के बाद मंगलवार को टोगो को लोम में उसकी सरजमीं पर 3-1 से शिकस्त दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Liverpool striker Salah again corona virus positive