लीवरपूल ने पैलेस को 7-0 से रौंदा
By भाषा | Updated: December 19, 2020 22:33 IST2020-12-19T22:33:05+5:302020-12-19T22:33:05+5:30

लीवरपूल ने पैलेस को 7-0 से रौंदा
लंदन, 19 दिसंबर (एपी) मोहम्मद सालाह और रोबर्टो फिरमिनो के दो-दो गोल की मदद से लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में क्रिस्टल पैलेस को 7-0 से करारी शिकस्त दी।
सालाह को टीम ने शुरूआती 11 में जगह नहीं दी थी लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने महज तीन मिनट के अंदर दो गोल (81वें और 84वें मिनट) कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सालाह के मैदान में उतरने से पहले ही हालांकि टीम ने पांच गोल दाग दिये थे। मैच के तीसरे मिनट में ताकुमि मिनामिनो टीम ने खाता खोला। सादियो माने (35वें मिनट), रोबर्टो फिरमिनो (44वें और 68वें मिनट) जबकि जोर्डन हेंडरसन ने 52वें मिनट में गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।