लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद जगायी

By भाषा | Updated: May 14, 2021 10:02 IST2021-05-14T10:02:10+5:302021-05-14T10:02:10+5:30

Liverpool beat Manchester United 4-2 and hope to make it to the Champions League | लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद जगायी

लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद जगायी

मैनचेस्टर, 14 मई (एपी) राबर्टो फर्मिनो के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-2 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जगा दी।

कार्यवाहक कप्तान ब्रूनो फर्नाडिस ने यूनाईटेड को 10वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन डिएगो जोटा ने 34वें मिनट में बेहतरीन फ्लिक से बराबरी का गोल दाग दिया।

फर्मिंनो ने इसके बाद पहले हाफ के इंजुरी टाइम और फिर दूसरे हाफ के 72वें सेकेंड में गोल करके लिवरपूल को 3-1 से बढ़त दिला दी। मार्कस रशफोर्ड ने 68वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन मोहम्मद सालेह ने 90वें मिनट में लिवरपूल का चौथा गोल करके यूनाईटेड की घरेलू मैदान पर इस सत्र में छठी पराजय सुनिश्चित की।

इस जीत से लिवरपूल के 35 मैचों में 60 अंक हो गये हैं और चौथे नंबर पर काबिज चेल्सी से चार अंक पीछे है। चेल्सी ने हालांकि उससे एक मैच अधिक खेला है। यूनाईटेड के 36 मैचों में 70 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liverpool beat Manchester United 4-2 and hope to make it to the Champions League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे