लीवरपूल ने आर्सेनल को हराया, शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार
By भाषा | Updated: April 4, 2021 10:22 IST2021-04-04T10:22:39+5:302021-04-04T10:22:39+5:30

लीवरपूल ने आर्सेनल को हराया, शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार
लंदन, चार अप्रैल (एपी) लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां आर्सेनल को 3-0 से हराकर शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
लीवरपूल की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी पुर्तगाल के डियोगो जोटा (64वें और 82वें मिनट) ने दो जबकि मोहम्मद सालाह (68वें मिनट) ने एक गोल दागा।
लीवरपूल की सभी प्रतियोगिताओं में यह लगातार तीसरी जीत है जिसमें उसके खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है। गत चैंपियन टीम इस जीत से 49 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
लीवरपूल के चौथे स्थान पर चल रहे चेल्सी से सिर्फ दो अंक कम है जिसे अपने पिछले मुकाबले में वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ 2-5 से हार झेलनी पड़ी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।