अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे लियोनेल मेसी, इस क्लब ने कर दी पुष्टि, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2023 09:45 AM2023-07-16T09:45:33+5:302023-07-16T09:46:21+5:30

पिछले हफ्ते अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए खुलासा किया कि वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे।

Lionel Messi Signs For Inter Miami confirms football club, know Details | अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे लियोनेल मेसी, इस क्लब ने कर दी पुष्टि, जानें डिटेल

अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे लियोनेल मेसी, इस क्लब ने कर दी पुष्टि, जानें डिटेल

न्यूयॉर्क: मेजर लीग सॉकर टीम इंटर मियामी ने शनिवार को घोषणा कर दी कि अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने उसके साथ 2025 सीजन के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 36 वर्षीय स्ट्राइकर, जिसने पिछले साल कतर में अर्जेंटीना को विश्व कप खिताब दिलाया था, उन्हें इंटर मियामी द्वारा रविवार को एक समारोह में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।

माना जा रहा है कि शुक्रवार तक मेसी इंटर मियामी के लिए मैदान पर खेलते नजर आएंगे। मेसी ने एक बयान में कहा, "मैं इंटर मियामी और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने करियर का अगला कदम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

सात बार के बैलन डी'ओर विजेता के पेरिस सेंट-जर्मेन से मियामी पहुंचने से पहले ही सनसनी फैल गई है और उम्मीद है कि पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में खेल और एमएलएस में अधिक रुचि बढ़ेगी।

यह भी उम्मीद है कि लंबे समय तक बार्सिलोना के स्टार रहे मेसी के आने से एमएलएस में मियामी टीम की किस्मत भी पलट सकती है।

इससे पहले पिछले हफ्ते अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलरलियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए खुलासा किया कि वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे। मेसी का हाल में पेरिस सेंट जर्मेन से अनुबंध समाप्त हुआ था और उनके सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने की अटकलबाजी लगाई जा रही थी। 

मेसी मियामी से जुड़ने वाले दुनिया के दूसरे स्टार फुटबॉलर होंगे। उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड बैकहम भी अमेरिका के इस क्लब की तरफ से खेल चुके हैं।

Web Title: Lionel Messi Signs For Inter Miami confirms football club, know Details

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे