पीएसजी को एक अंक से पीछे छोड़कर लिली बना फ्रांसीसी चैंपियन

By भाषा | Updated: May 24, 2021 09:43 IST2021-05-24T09:43:44+5:302021-05-24T09:43:44+5:30

Lily became French champion by beating PSG by one point. | पीएसजी को एक अंक से पीछे छोड़कर लिली बना फ्रांसीसी चैंपियन

पीएसजी को एक अंक से पीछे छोड़कर लिली बना फ्रांसीसी चैंपियन

मोनाको, 24 मई (एपी) लिली ने कुछ विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछले चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को एक अंक से पीछे छोड़कर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में पिछले 10 वर्षों में अपना पहला खिताब जीता।

पिछले कई वर्षों में पहली बार ऐसा देखने को मिला जबकि फ्रांसीसी खिताब के लिये आखिरी मैच तक कड़ा मुकाबला हुआ। पीएसजी को अपने खिताब के बचाव की उम्मीद थी लेकिन लिली ने रविवार को एंजर्स को 2—1 से हराकर उसका सपना तोड़ दिया। पीएसजी ने एक अन्य मैच में ब्रेस्ट को 2—0 से हराया था।

इस जीत से लिली ने अपना चौथा खिताब जीता और पीएसजी को 10वां खिताब जीतने से रोका। पीएसजी खिताब जीतने पर मार्सेली और सेंट एटिनी के रिकार्ड की बराबरी कर लेता।

नेमार पेनल्टी से चूक गये लेकिन काइलियान एमबापे ने लीग का 27वां गोल दागा। उन्हें लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जबकि लिली के क्रिस्टोफ गैलटियर को तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया।

कनाडा के फारवर्ड जोनाथन डेविड ने लिली की तरफ से पहला गोल किया और फिर पेनल्टी हासिल की जिसे तुर्की के बुराक ​इलमाज ने गोल में बदला।

लिली ने अपने खिताबी अभियान में केवल तीन मैच गंवाये जबकि पीएसजी को आठ मैचों में हार मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lily became French champion by beating PSG by one point.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे