लि मान्स 24 घंटे की रेस में ‘रेसिंग टीम इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्तिकेयन, मैनी और नवीन

By भाषा | Updated: December 22, 2020 15:15 IST2020-12-22T15:15:58+5:302020-12-22T15:15:58+5:30

Le Mans will represent 'Racing Team India' in 24-hour race Karthikeyan, Manny and Naveen | लि मान्स 24 घंटे की रेस में ‘रेसिंग टीम इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्तिकेयन, मैनी और नवीन

लि मान्स 24 घंटे की रेस में ‘रेसिंग टीम इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्तिकेयन, मैनी और नवीन

मुंबई, 22 दिसंबर नारायण कार्तिकेयन, अर्जुन मैनी और नवीन राव अगले साल फरवरी में अबुधाबी में होने वाली एशियाई लि मान्स सीरिज रेस 2021 में ‘रेसिंग टीम इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेंगे। 24 घंटे की इस प्रतिष्ठित रेस में यह पहली बार है जब किसी टीम के तीनों चालक भारतीय हैं।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक एशियाई लि मान्स सीरिज का आयोजन पांच एवं छह फरवरी और 19 एवं 20 फरवरी को अबुधाबी के यास मरिना सर्किट में होगा।

भारतीय टीम एलएमपी2 श्रेणी में ओआरईसीए 07 कार का इस्तेमाल करेगी जिसे चौम्पियनशिप जीतने वाले एलगार्वे प्रो रेसिंग टीम से तकनीकी मदद मिलेगी।

भारत के पहले फार्मूला वन चालक कार्तिकेयन ने कहा, ‘‘ मैं पिछले कुछ वर्षों से लि मान्स में भाग लेने के बारे में सोच रहा था। रेसिंग ड्राइवर के तौर पर यह मेरे करियर में सबसे रोमांचक परियोजनों में से एक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास युवा और नयी टीम है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हमारे लिए एक बड़ी परीक्षा की तरह है लेकिन मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हूं।’’

अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल्स महासंघ (एफआईए) विश्व मोटर स्पोर्ट्स समिति के सदस्य और खुद रेसिंग चालक रहे गौतम सिंघानिया रेसिंग टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बेंगलुरु के मैनी को 2020 यूरोपीय लि मान्स सीरिज में भाग लेने का अनुभव है तो वहीं नवीन इसमें पहली बार भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Le Mans will represent 'Racing Team India' in 24-hour race Karthikeyan, Manny and Naveen

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे