लाहिड़ी पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में कट से चूके
By भाषा | Updated: March 6, 2021 18:50 IST2021-03-06T18:50:45+5:302021-03-06T18:50:45+5:30

लाहिड़ी पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में कट से चूके
ओरलैंडो, छह मार्च भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी यहां अर्नोल्ड पामर आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे दौर में छह ओवर 78 का कार्ड खेलकर कट में जगह बनाने से चूक गये।
लाहिड़ी ने पहले दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला था।
फ्रंट नाइन में लाहिड़ी एक ओवर चल रहे थे और इसके बाद वह 11वें होल में डबल बोगी कर बैठे। इसके बाद 16वें उन्होंने बोगी और 17वें में डबल बोगी की। वह केवल एक ही बर्डी कर सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।