कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:26 IST2020-12-31T22:26:24+5:302020-12-31T22:26:24+5:30

Kohli and Smith are the best, amazed beyond them: Williamson | कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन

कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन

माउंट मोनगानुई, 31 दिसंबर न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंचने से हैरान हैं।

विलियमसन (890) को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की 101 रन की जीत के दौरान 129 और 21 रन बनाये जिससे उन्हें 13 रेटिंग अंक मिले जिससे वह साल के आखिर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे।

उन्होंने स्मिथ की जगह ली जो भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शून्य और आठ रन बनाने के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गये। कोहली (879) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में विलियमसन ने कहा, ‘‘ये दोनों खिलाड़ी (विराट कोहली और स्टीव स्मिथ) मुझसे श्रेष्ठ हैं। उन जैसे खिलाड़ियों से आगे निकलना हैरानी भरा और सुखद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्षों से सभी प्रारूपों में खेल को आगे बढ़ाया है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो उनके खिलाफ खेला हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kohli and Smith are the best, amazed beyond them: Williamson

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे