Khel Budget 2020: खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढ़ोतरी, पर चली खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और पुरस्कार राशि पर कैंची

By भाषा | Published: February 1, 2020 04:37 PM2020-02-01T16:37:28+5:302020-02-01T16:37:28+5:30

Khel Budget 2020: खेल बजट में की गई मामूली बढ़ोतरी, खेल इंडिया के लिए आवंटित राशि में हुई 312 करोड़ रुपये की वृद्धि

Khel Budget 2020: Khelo India budget allocation increased by 312 crore rupees | Khel Budget 2020: खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढ़ोतरी, पर चली खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और पुरस्कार राशि पर कैंची

खेलो इंडिया के बजट में की गई 312 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

Highlightsखेलो इंडिया के 2020-21 के बजट में हुई करीब 312 करोड़ की बढ़ोतरीखिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि में की गई कमी

नई दिल्ली:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिये गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312.42 करोड़ रुपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढ़ाकर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।

सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया जिसमें खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776.92 करोड़ रुपये था। वर्ष 2019-20 में खेलो इंडिया के लिये सालाना आवंटन 578 करोड़ रुपये था जो इस वर्ष के लिये बढाकर 890.42 करोड़ रुपये कर दिया गया।

वर्ष 2018 में अंडर-17 स्कूल और अंडर- 21 कॉलेज छात्रों के लिये शुरू किये गए इन खेलों का तीसरा सत्र हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ।

वहीं वर्ष 2020 -21 के लिये खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले साल की तुलना में काफी कम कर दी गई है। नए वित्त वर्ष में इस मद के तहत आवंटन 372 करोड़ रुपये है। वर्ष 2019-20 में इस मद में 496 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

वित्त मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजटीय आवंटन को भी चालू वित्त वर्ष के 615 करोड़ रुपये से घटाकर 500 करोड़ रूपये कर दिया है। साइ देश के खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय शिविरों, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य लॉजिस्टिक की व्यवस्था करता है। 

Web Title: Khel Budget 2020: Khelo India budget allocation increased by 312 crore rupees

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे