खलिन जोशी ने नौ अंडर के स्कोर के साथ जयपुर ओपन में बढ़त बनायी
By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:53 IST2021-10-12T18:53:30+5:302021-10-12T18:53:30+5:30

खलिन जोशी ने नौ अंडर के स्कोर के साथ जयपुर ओपन में बढ़त बनायी
जयपुर, 12 अक्टूबर खलिन जोशी ने मंगलवार को यहां पीजीटीआई जयपुर ओपन के पहले दौर में एक ईगल और नौ बर्डी लगाकर 61 के शानदार स्कोर के साथ शीर्ष पर है।
बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने इस दौरान दो बोगी भी किये।
गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा और बेंगलुरु एम धर्मा आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। दोनों खिलाड़ियों ने एक समान एक ईगल और छह बर्डी लगाये।
चंडीगढ़ के हरेन्द्र गुप्ता और अभिजीत सिंह चड्ढा 63 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है। पिछले सप्ताह के विजेता कोलकाता के विराज मदप्पा ने 64 का स्कोर किया और वह गुरुग्राम के वीर अहलावत तथा ध्रुव शेवरॉन के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है।
पीजीटीआई ‘ऑर्डर ऑफ मैरिट’ में शीर्ष पर काबिज करनदीप कोच्चर (65) संयुक्त नौवें जबकि ओलंपियन उदयान माने (66) संयुक्त 17वें स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।