खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

By भाषा | Updated: October 24, 2021 17:57 IST2021-10-24T17:57:57+5:302021-10-24T17:57:57+5:30

Khalid Jamil became the first Indian head coach of an ISL club | खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर खालिद जामिल को आगामी सत्र से पहले नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस तरह से वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में किसी क्लब के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।

जामिल ने पिछले सत्र में गेर्राड नुस से जिम्मेदारी संभाली थी और उनके अंतरिम कोच रहते हुए नार्थईस्ट की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस बीच टीम लगातार नौ मैचों में अजेय रही थी।

पूर्व मिडफील्डर 44 वर्षीय जामिल इससे पहले मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के भी कोच रह चुके हैं। उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलता आईजोल एफसी को 2017 में आई लीग का खिताब दिलवाना है।

इससे पहले वह सात साल तक मुंबई एफसी के कोच रहे थे।

कुवैत में जन्में जामिल महिंद्रा यूनाईटेड, एयर इंडिया और मुंबई एफसी की तरफ से खेला करते थे। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी कुछ मैच खेले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khalid Jamil became the first Indian head coach of an ISL club

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे