केरल ने माराडोना को किया याद

By भाषा | Updated: November 26, 2020 14:05 IST2020-11-26T14:05:25+5:302020-11-26T14:05:25+5:30

Kerala remembers Maradona | केरल ने माराडोना को किया याद

केरल ने माराडोना को किया याद

तिरूवनंतपुरम, 26 नवंबर आठ साल पहले अपने महानायक की एक झलक पाने वाले केरल के फुटबॉलप्रेमियों को यकीन ही नहीं हो रहा कि डिएगो माराडोना अब इस दुनिया में नहीं रहे ।

भारत के पूर्व कप्तान आई एम विजयन ने कहा ,‘‘ यह यकीन करना मुश्किल है कि वह हमारे बीच नहीं रहे ।’’

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना अक्टूबर 2012 में एक निजी कार्यक्रम में दो दिन के लिये केरल आये थे । उन्हें लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी थी कि कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही स्टेडियम में लोग जुटने शुरू हो गए थे ।

चौदह भाषाओं में गाने वाले चार्ल्स एंथोनी को माराडोना ने गले लगाया था और उनके साथ कुछ स्पेनिश गीत गाये थे ।

एंथोनी ने कहा ,‘‘ मैं 25 साल से संगीतकार हूं लेकिन मुझे एक गायक के रूप में पहचान तब मिली जब माराडोना के सामने कन्नूर स्टेडियम में मैने एक स्पेनिश गीत गाया ।’’

उन्हें कोलकाता में फिर माराडोना से मिलने और उनके सामने गाने का मौका मिला । उन्होंने इतालवी, क्यूबन और स्पेनिश में गीत सुनाये , तब माराडोना ने उन्हें गले लगा लिया था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह काफी मासूम थे और फुटबॉल के अलावा उनकी कोई दुनिया नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala remembers Maradona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे