केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी 3-2 से हराया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 22:37 IST2021-01-10T22:37:18+5:302021-01-10T22:37:18+5:30

Kerala Blasters defeated Jamshedpur FC 3-2 | केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी 3-2 से हराया

केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी 3-2 से हराया

वास्को,10 जनवरी केरल ब्लास्टर्स ने 67वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रविवार को यहां तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) दसवें दौर के मैच में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया।

जार्डन मरे के तीन मिनट के भीतर किये गये दो गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से ब्लास्टर्स के नौ अंक हो गये हैं लेकिन 11 टीमों की तालिका में उसकी स्थिति नहीं सुधरी है। वह अब भी 10वें स्थान पर ही है। दूसरी तरफ जमशेदपुर की 10 मैच में यह तीसरी हार है। वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

ब्लास्टर्स के कोस्टा नामोइन्सु ने 22वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलायी लेकिन जमशेदपुर ने नेरीजुस वाल्सकिस के फ्री किक पर किये गये गोल की मदद से 36वें मिनट में बराबरी कर ली।

मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। इसके बाद जार्डन मरे ने 79वें और 82वें मिनट में गोल दागकर ब्लास्टर्स को बढ़त दिलायी। वाल्सकिस ने 84वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया लेकिन इससे वह जमशेदपुर की हार का अंतर ही कम कर पाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Blasters defeated Jamshedpur FC 3-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे