करूणारत्ने का दोहरा शतक, श्रीलंका के तीन विकेट पर 512 रन

By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:44 IST2021-04-24T20:44:37+5:302021-04-24T20:44:37+5:30

Karunaratne's double century, Sri Lanka 512 runs for three wickets | करूणारत्ने का दोहरा शतक, श्रीलंका के तीन विकेट पर 512 रन

करूणारत्ने का दोहरा शतक, श्रीलंका के तीन विकेट पर 512 रन

पालेकल (श्रीलंका), 24 अप्रैल (एपी) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बड़े स्कोर वाले ड्रा की ओर बढ़ रहा है क्योंकि मेजबान टीम ने शनिवार को चौथे दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 512 रन बना लिये।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 541 रन बनाये थे जिससे श्रीलंकाई टीम अभी 29 रन से पीछे है। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अपना पहला दोहरा शतक जमाया और उन्हें धनंजय डि सिल्वा का पूरा साथ मिला। करूणारत्ने दिन का खेल समाप्त होने तक 234 रन और डि सिल्वा 154 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। रविवार को अंतिम दिन का खेल जल्दी शुरू होगा क्योंकि चौथे दिन 22 ओवर नहीं फेंके गये।

बांग्लादेशी गेंदबाज शनिवार को एक भी विकेट नहीं झटक सके जिससे करूणारत्ने और डि सिल्वा ने चौथे विकेट के लिये नाबाद 322 रन की भागीदारी निभायी। करूणारत्ने ने अपनी पारी के दौरान 25 चौके और डिसिल्वा ने 20 चौके जड़े।

श्रीलंकाई टीम दिन का खेल शुरू होने तक बांग्लादेश से 312 रन से पिछड़ रही थी और स्टंप तक टीम महज 29 से पीछे है।

करूणारत्ने ने श्रीलंका की पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजी की जिसमें उनकी मैराथन पारी 11 घंटे तक हो गयी है। वह चारों दिन मैदान पर उतरे जिससे यह कुल 1443 मिनट रहे।

मैच के पहले दिन 33 साल के हुए करूणारत्ने ने तास्किन अहमद की गेंद पर मिडविकेट पर दो रन लेकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके बाद यह बायें हाथ बल्लेबाज पूरी लय में था। डिसिल्वा को भी गेंदबाजों से जरा भी परेशानी नही हुई और उन्होंने कुछ शानदार शॉट जमाये। डिसिल्वा ने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और वह छह घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karunaratne's double century, Sri Lanka 512 runs for three wickets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे