बाबर के अर्धशतक से कराची ने पीएसएल खिताब जीता

By भाषा | Updated: November 18, 2020 13:17 IST2020-11-18T13:17:19+5:302020-11-18T13:17:19+5:30

Karachi won PSL title with Babar's half-century | बाबर के अर्धशतक से कराची ने पीएसएल खिताब जीता

बाबर के अर्धशतक से कराची ने पीएसएल खिताब जीता

कराची, 18 नवंबर (एपी) बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के दम पर कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता।

बाबर ने 49 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जिससे कराची की टीम ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले लाहौर की टीम धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रही और सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण आठ महीने निलंबित रहने के बाद टूर्नामेंट का नाकआउट चरण खेला गया। बाबर 473 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर रहे।

बाबर ने चाडविक वाल्टन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 61 रन की साझेदारी भी की।

इससे पहले लाहौर के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते दिखे। तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन 10 से अधिक ओवर खेल गए। इन दोनों को उमेद आसिफ ने आउट किया।

मोहम्मद हफीज भी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। लाहौर की टीम ने दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं पाई। पहली बार फाइनल खेल रही लाहौर की टीम ने 52 खाली गेंद खेली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karachi won PSL title with Babar's half-century

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे