युवेंटस ने गत चैम्पियन चेलसी को हराया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 12:01 IST2021-09-30T12:01:09+5:302021-09-30T12:01:09+5:30

Juventus beat defending champions Chelsea | युवेंटस ने गत चैम्पियन चेलसी को हराया

युवेंटस ने गत चैम्पियन चेलसी को हराया

तूरिन, 30 सितंबर (एपी) इतालवी क्लब युवेंटस ने खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से परेशान गत चैम्पियन चेलसी को चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मुकाबले में 1 . 0 से हरा दिया और चेलसी के स्टार फुटबॉलर रोमेलू लुकाकू भी कोई कमाल नहीं कर सके ।

दूसरे हाफ के दस सेकंड के भीतर फॉरवर्ड फेडरिको चियेसा ने फेडरिको बर्नाडेस्ची से मिली गेंद पर गोल करके युवेंटस को बढत दिलाई ।

चेलसी के कोच थॉमस टूचेल ने कहा ,‘‘ दूसरे हाफ के शुरूआती सेकंड में ही इस तरह का आसान गोल गंवाना समझ से परे है । डिफेंस की चूक का खामियाजा तो भुगतना ही था ।’’

अगस्त में रिकॉर्ड 135 मिलियन डॉलर के करार पर चेलसी से जुड़े बेल्जियम के स्ट्राइकर लुकाकू ने 75वें मिनट में हेडर लगाया जो निशाना चूक गया । इसके आठ मिनट बाद भी उनका शॉट निशाने पर नहीं लगा ।

युवेंटस इस जीत के बाद ग्रुप एच में पूरे छह अंक लेकर शीर्ष पर है । चेलसी और सेंट पीटर्सबर्ग के तीन तीन अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juventus beat defending champions Chelsea

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे