Junior Asia Cup Hockey: चीनी ताइपै को 18-0 से और जापान को 3-1 से हराने के बाद अब पाकिस्तान की बारी!, ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में कल पाक से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2023 02:11 PM2023-05-26T14:11:38+5:302023-05-26T14:12:55+5:30

Junior Asia Cup Hockey: भारत की असल परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ होगी जिसने चीनी ताइपै को 15-1 से और थाईलैंड को 9-0 से शिकस्त दी है।

Junior Asia Cup Hockey team india defeat Chinese Taipei 18-0 and Japan 3-1 now Pakistan's turn face tomorrow ongoing Junior Asia Cup in Oman | Junior Asia Cup Hockey: चीनी ताइपै को 18-0 से और जापान को 3-1 से हराने के बाद अब पाकिस्तान की बारी!, ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में कल पाक से टक्कर

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा।

Highlightsभारत का सामना 27 मई को पाकिस्तान से और 28 मई को थाईलैंड से होगा। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा कि दो जीत के बाद टीम का मनोबल बढ़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा।

Junior Asia Cup Hockey: दो शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के पूल ए के अगले मैच में उस लय को कायम रखना चाहेगी, चूंकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ किसी कोताही की गुंजाइश नहीं है। भारत ने पहले मैच में चीनी ताइपै को 18-0 से हराया। इसके बाद जापान को 3-1 से मात दी।

भारत की असल परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ होगी जिसने चीनी ताइपै को 15-1 से और थाईलैंड को 9-0 से शिकस्त दी है। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है लेकिन स्वीकार किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा।

उन्होंने कहा ,‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूती से की है और हम पाकिस्तान के खिलाफ भी उसी रवैये के साथ उतरेगे। पहली दो जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। पाकिस्तान भी मजबूत टीम है और यह मुकाबला बराबरी का होगा।’ उत्तम ने कहा कि भारत का डिफेंस पाकिस्तानी हमलों का सामना करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा ,‘हमारा डिफेंस अच्छा है लेकिन पाकिस्तान के पास भी अच्छे फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं। हमने हालांकि अतीत में भी ऐसी चुनौतियों का सामना किया है और हमें यकीन है कि हम उन्हें गोल नहीं करने देंगे।’ दोनों टीमें आखिरी बार 2015 जूनियर एशिया कप फाइनल में एक दूसरे से खेली थी जिसमें भारत 6-2 से विजयी रहा था।

वर्ष 2011 के बाद से जूनिया एशिया कप में दोनों का सामना सात बार हुआ है जिसमें से पांच बार भारत विजयी रहा है और पाकिस्तान ने एक जीत दर्ज की है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा ,‘पाकिस्तान से खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हमने हालांकि अच्छी तैयारी की है और उस पर फोकस करने से नतीजा अच्छा रहेगा।’ भारत को रविवार को थाईलैंड से खेलना है।

Web Title: Junior Asia Cup Hockey team india defeat Chinese Taipei 18-0 and Japan 3-1 now Pakistan's turn face tomorrow ongoing Junior Asia Cup in Oman

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे