Junior Asia Cup Hockey: थाईलैंड को 17-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में भारत, इस टीम से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2023 06:33 PM2023-05-29T18:33:00+5:302023-05-29T18:35:00+5:30

Junior Asia Cup Hockey: भारत ने अपने ग्रुप में चीनी ताइपे, जापान और थाईलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

Junior Asia Cup Hockey India beat Thailand 17-0 in semi-finals compete with this team | Junior Asia Cup Hockey: थाईलैंड को 17-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में भारत, इस टीम से टक्कर

थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुरू से हावी हो गई।

Highlightsलीग मैच में जापान को 14 गोल से अधिक के अंतर से हराना होगा।सुनीत लाकड़ा (54वें) और राजिंदर सिंह (56वें) ने भी गोल किए।थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुरू से हावी हो गई।

Junior Asia Cup Hockey: गत चैम्पियन भारत ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को 17-0 से करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने अपने ग्रुप में चीनी ताइपे, जापान और थाईलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा इसका पता पूल बी में मलेशिया और ओमान तथा पूल ए में पाकिस्तान और जापान के बीच होने वाले मैच से पता चलेगा। पाकिस्तान को पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 14 गोल से अधिक के अंतर से हराना होगा।

उसकी तरफ से अंगद बीर सिंह ने चार गोल ((13वें, 33वें, 47वें और 55वें मिनट) किए। रविवार की रात को खेले गए मैच में अंगद के अलावा भारत की तरफ से योगम्बर रावत (17वें), कप्तान उत्तम सिंह (24वें, 31वें), अमनदीप लाकड़ा (26वें, 29वें), अरिजीत सिंह हुंदल (36वें), विष्णुकांत सिंह (38वें), बॉबी सिंह धामी (45वें), शारदा नंद तिवारी (46वें), अमनदीप (47वें), रोहित (49वें), सुनीत लाकड़ा (54वें) और राजिंदर सिंह (56वें) ने भी गोल किए।

भारत अंतिम क्वार्टर शुरू होने से पहले 10-0 से आगे था। थाईलैंड की टीम तब तक पस्त हो चुकी थी और भारत ने अपने आक्रामक रवैए में किसी तरह से ढिलाई न दिखाकर हूटर बजने से पहले तक गोल वर्षा जारी रखी। थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुरू से हावी हो गई।

Web Title: Junior Asia Cup Hockey India beat Thailand 17-0 in semi-finals compete with this team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे