एशिया कपः तीरंदाजी में आदिवासी लड़के गोरा हो ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

By सुमित राय | Updated: March 10, 2018 10:18 IST2018-03-10T10:18:30+5:302018-03-10T10:18:30+5:30

भारतीय तीरंदाजी टीम में झारखंड के 17 साल के गोरा हो भी शामिल हैं, जिन्होंने पहला इंटरनेशनल मेडल अपने नाम किया है।

Jharkhand tribal boy Gora Ho shoots gold at Asia Cup Stage I archery | एशिया कपः तीरंदाजी में आदिवासी लड़के गोरा हो ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Jharkhand tribal boy Gora Ho shoots gold at Asia Cup Stage I archery

बैंकॉक में आयोजित एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। भारतीय टीम में झारखंड के 17 साल के गोरा हो भी शामिल हैं। गोरा झारखंड के सरायकेला-खरसावां के रहने वाले हैं। यह पहला मौका है जब गोरा ने इंटरनेशनल मेडल अपने नाम किया है।

टूर्नामेंट के अंतिम दिन टीम इवेन्ट में भारतीय तिकड़ी आकाश, गोरा हो और गौरव लांबे ने मंगोलियाई टीम को टाई ब्रेकर में 27-26 से हराया और देश के लिए तीसरा स्वर्ण जीता।

गोरा ने  सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। गोरा इससे पहले इंडियन राउंड में जूनियर व सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कई पदक जीत चुका है। 2017 के जुलाई से उन्होंने रिकर्व वर्ग में आर्चरी करना शुरू किया है।

साल 2014 में गोरा ने 13 साल की उम्र में रांची में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में 3 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। इसके बाद चिल्ड्रन्स डे पर राष्ट्रपति भवन में तीरंदाजी खेल के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी ने गोरा हो को पुरस्कृत किया था। उस वक्त गोरा हो की उम्र करीब 14 साल थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Jharkhand tribal boy Gora Ho shoots gold at Asia Cup Stage I archery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे