जेमिमा रोड्रिग्स ने द हंड्रेड में नाबाद 92 रन बनाकर सुपरचार्जर्स को जीत दिलायी

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:21 IST2021-07-24T22:21:59+5:302021-07-24T22:21:59+5:30

Jemima Rodrigues scored an unbeaten 92 in The Hundred to guide Superchargers to victory | जेमिमा रोड्रिग्स ने द हंड्रेड में नाबाद 92 रन बनाकर सुपरचार्जर्स को जीत दिलायी

जेमिमा रोड्रिग्स ने द हंड्रेड में नाबाद 92 रन बनाकर सुपरचार्जर्स को जीत दिलायी

लीड्स, 24 जुलाई भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने फॉर्म में वापसी करते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाये जिससे नार्दर्न सुपरचार्जर्स ने शनिवार को यहां ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में वेल्स फायर पर छह विकेट से जीत दर्ज की।

रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। इससे सुपरचार्जर्स ने 85 गेंदों पर चार विकेट पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले वेल्स फायर ने 100 गेंदों पर आठ विकेट पर 131 रन बनाये थे।

रोड्रिग्स की यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि सुपरचार्जर्स का स्कोर 18 गेंदों के बाद चार विकेट पर 19 रन था। रोड्रिग्स ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली। उन्हें एलाइस डेविडसन रिचर्ड्स (28 गेंदों पर नाबाद 23 रन) का भी अच्छा साथ मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jemima Rodrigues scored an unbeaten 92 in The Hundred to guide Superchargers to victory

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे