जेहान दारूवाला पांचवें स्थान पर रहे
By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:20 IST2021-09-12T17:20:55+5:302021-09-12T17:20:55+5:30

जेहान दारूवाला पांचवें स्थान पर रहे
मोंजा, 12 सितंबर भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला रविवार को यहां फार्मूला 2 की फीचर रेस में पोडियम स्थान से चूक गये और पांचवें स्थान पर रहे।
दारूवाला ने फार्मूला 2 में अपनी दूसरी जीत शनिवार को दूसरी स्प्रिंट रेस में दर्ज की थी। उन्होंने रविवार को 56:41.936 सेकेंड का समय निकाला।
ओस्कर पियास्त्री ने गुनायू झोऊ को पछाड़ते हुए पहली फीचर रेस जीती और साथ ही चैम्पियनशिप में अपनी बढ़त भी बढ़ा ली।
झोऊ ने तीसरे से दूसरे स्थान पर वापसी की और पूरी रेस में दबाव बनाये रखा लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी पियास्त्री को खिताब जीतने से नहीं रोक सके।
स्प्रिंट रेस 1 के विजेता थियो पोरचेयर चौथे स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।