जयंत ने कहा, हमने 10 से 15 रन कम बनाए
By भाषा | Updated: April 21, 2021 14:29 IST2021-04-21T14:29:03+5:302021-04-21T14:29:03+5:30

जयंत ने कहा, हमने 10 से 15 रन कम बनाए
चेन्नई, 21 अप्रैल मुंबई इंडियन्स के आफ स्पिनर जयंत यादव ने स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपक की मुश्किल पिच पर छह विकेट की हार के दौरान उनकी टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए थे।
दिल्ली के खिलाफ लगातार पांच जीत के बाद मुंबई की यह पहली हार थी।
जयंत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने 10 से 15 रन कम बनाए। गेंदबाजी के समय ओस गिर रही थी लेकिन हम काफी जज्बा दिखाते हुए मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए।’’
मंगलवार को हुए मैच से पहले जयंत ने मुंबई की ओर से पिछला आईपीएल मुकाबला 2020 फाइनल के रूप में खेला था।
जयंत ने कहा, ‘‘आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां आपको हमेशा तैयार रहना होता है। 25 खिलाड़ियों की टीम है लेकिन अंत में मैदान पर उतरने का मौका सिर्फ 11 खिलाड़ियों को मिलता है और कप्तान तथा प्रबंधन आपसे जो भी चाहता है आपको उस पर खरा उतरना होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका पहले से ही तय कर दी जाती है।’’
मैच में 25 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले जयंत ने कहा कि काफी अधिक ओस के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में यह फैसला अंपायरों को करना था कि गेंद बदली जाए या नहीं।
मुंबई की टीम ने अब तक दो मैच जीते हैं और इतने ही मैच गंवाए हैं। टीम 23 अप्रैल को यहां पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।