जेम्स एंडरसन ने कुंबले के 619 विकेट की बराबरी की
By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:20 IST2021-08-05T21:20:32+5:302021-08-05T21:20:32+5:30

जेम्स एंडरसन ने कुंबले के 619 विकेट की बराबरी की
नाटिंघम, पांच अगस्त इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरूवार को भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की।
एंडरसन ने यह उपलब्धि यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट करके हासिल की।
अब एंडरसन से आगे केवल श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) हैं।
टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।