लुईस के तूफानी अर्धशतक से जमैका ने बारबडोस रॉयल्स को हराया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 14:01 IST2021-09-01T14:01:09+5:302021-09-01T14:01:09+5:30

Jamaica beat Barbados Royals with Lewis' stormy half-century | लुईस के तूफानी अर्धशतक से जमैका ने बारबडोस रॉयल्स को हराया

लुईस के तूफानी अर्धशतक से जमैका ने बारबडोस रॉयल्स को हराया

केनार लुईस के तूफानी अर्धशतक से जमैका तालावाह ने मंगलवार को यहां 2021 कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबडोस रॉयल्स को छह विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स ने आजम खान की 30 गेंद में 50 रन की आक्रामक पारी की बदौलत आठ विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।जमैका की टीम ने हालांकि लुईस की 53 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों से 89 रन की पारी और शेमर ब्रूक्स (26 गेंद में नाबाद 47) के साथ उनकी चौथे विकेट की 93 रन की साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।लुईस की यह पारी मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।इससे पहले रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 30 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे। आजम और ग्लेन फ्लिप्स (31) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर विराम लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।जमैका की ओर से मिगेल प्रिटोरियस ने 45 रन देकर चार जबकि फिडेल एडवर्ड्स ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamaica beat Barbados Royals with Lewis' stormy half-century

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Barbados Royals