जगतपुरा शूटिंग रेंज में जल्द लगाये जायेंगे 'इलेक्ट्रॉनिक टारगेट'

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:11 IST2021-03-17T20:11:20+5:302021-03-17T20:11:20+5:30

Jagatpura shooting range will soon have 'electronic target' | जगतपुरा शूटिंग रेंज में जल्द लगाये जायेंगे 'इलेक्ट्रॉनिक टारगेट'

जगतपुरा शूटिंग रेंज में जल्द लगाये जायेंगे 'इलेक्ट्रॉनिक टारगेट'

जयपुर, 17 मार्च जयपुर के जगतपुरा की शूटिंग रेंज में जल्द ही 'इलेक्ट्रॉनिक टारगेट' लगाए जाएंगे और इनकी खरीद के लिए निविदा शीघ्र ही जारी की जाएगी।

युवा मामले व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जगतपुरा शूटिंग रेंज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए विगत तीन वर्ष में 97.38 लाख रूपये व्यय किये गये है।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में 'इलेक्ट्रोनिक टारगेट' पर कोई राशि व्यय नहीं की गई लेकिन अब इन्हें लगाया जाना प्रक्रियाधीन है।

प्रश्नकाल में विधायक संयम लोढ़ा के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में खेल को लेकर सकारात्मक माहौल के चलते यहां के अच्छे निशानेबाजों का दूसरे राज्यों में जाकर निशानेबाजी करना भी कम हो गया है। वर्ष 2020-21 में मात्र छह निशानेबाज ही राज्य से बाहर गये हैं जबकि वर्ष 2019-20 में 16 और 2018-19 में 12 निशानेबाज छोड़कर चले गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagatpura shooting range will soon have 'electronic target'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे