जाफर और गेंदबाजों ने मुंबई को ओमान पर 231 रन की जीत दिलाई

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:49 PM2021-08-31T18:49:22+5:302021-08-31T18:49:22+5:30

Jaffer and bowlers guide Mumbai to 231-run win over Oman | जाफर और गेंदबाजों ने मुंबई को ओमान पर 231 रन की जीत दिलाई

जाफर और गेंदबाजों ने मुंबई को ओमान पर 231 रन की जीत दिलाई

युवा बल्लेबाज अरमान जाफर के शतक और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई ने सोमवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में यहां ओमान को 231 रन से रौंद दिया।टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने जाफर की 114 गेंद में 122 रन की पारी के अलावा सुजित नायक की 70 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 300 रन बनाए।इसके जवाब में ओमान की टीम 69 रन पर ढेर हो गई जिससे मुंबई ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने जल्द ही यशस्वी जायसवाल (27) और आकर्षित गोमेल (05) के विकेट गंवा दिए जिसके बाद जाफर ने मोर्चा संभाला।बाइस साल के दायें हाथ के बल्लेबाज जाफर ने ओमान के गेंदबाजों को निशाने पर रखते हुए अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के मारे। उन्होंने चिन्मय सुतार (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े।ओमान ने हालांकि इसके बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाकर मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन किया।जाफर और नायक ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नायक ने अपनी पारी में छह चौके मारे।इसके जवाब में मोहित अवस्थी (31 रन पर चार विकेट) और दीपक शेट्टी (नौ रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने जल्द की ओमान का स्कोर चार विकेट पर 24 रन कर दिया जिससे टीम कभी नहीं उबर पाई। बायें हाथ के स्पिनर धुर्मिल माटकर ने भी 21 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे ओमान की टीम 22.5 ओवर में ढेर हो गई।टी20 श्रृंखला मेजबान को गंवाने के बाद मुंबई ने एक दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। तीसरा वनडे तीन सितंबर को खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaffer and bowlers guide Mumbai to 231-run win over Oman

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे