कोरोना वायरस ने खेल जगत को दिया एक और झटका, यूरोपीय इंडोर चैंपियन डोनाटो साबिया की मौत
By भाषा | Updated: April 8, 2020 18:04 IST2020-04-08T18:01:45+5:302020-04-08T18:04:22+5:30
पूर्व यूरोपीय इंडोर चैम्पियन डोनाटो साबिया ने 1984 चैम्पियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह 1984 लास एंजिलिस और 1988 सियोल ओलंपिक में क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर रहे थे।

कोरोना वायरस ने खेल जगत को दिया एक और झटका, यूरोपीय इंडोर चैंपियन डोनाटो साबिया की मौत
इटली एथलेटिक्स महासंघ ने बुधवार को घोषणा की कि पूर्व यूरोपीय इंडोर चैम्पियन डोनाटो साबिया की कोरोना वायरस से मौत हो गयी। वह 56 वर्ष के थे। इस महामारी से कुछ दिन पहले उनके पिता की भी मौत हो गयी थी।
साबिया बासिलिकाटा के पोटेंजा में कुछ दिन से अस्पताल के आईसीयू में थे। महासंघ के अध्यक्ष एलफियो जियोमी ने यह जानकारी दी।
डोनाटो साबिया ने 1984 चैम्पियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह 1984 लास एंजिलिस और 1988 सियोल ओलंपिक में क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर रहे थे। इटली में कोविड-19 से 17,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।