ISSF World Cup: अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, हासिल किया ओलंपिक कोटा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2019 12:37 PM2019-04-27T12:37:41+5:302019-04-27T12:37:41+5:30

Abhishek Verma: भारत के निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता गोल्ड मेडल

ISSF World Cup: Abhishek Verma Wins Gold In 10m Air Pistol, Secures fifth Olympic quota for India | ISSF World Cup: अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, हासिल किया ओलंपिक कोटा

अभिषेक वर्मा ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता हासिल किया ओलंपिक कोटा

भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बीजिंग में आयोजित हो रहे ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतते हुए भारत के लिए ओलंपिक में पांचवां कोटा हासिल कर लिया। 

इससे पहले अंजुम मोदगिल, अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर रायफल), सौरभ चौधरी और दिव्यांश पंवार ने भारत के लिए चार ओलंपिक कोटा सुरक्षित किए थे। 

अभिषेक वर्मा ने 240.7 अंकों के साथ जीता गोल्ड मेडल

अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 242.7 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। रूस के अर्तेम चेरनोसोव ने 240.4 अंकों के साथ सिल्वर और कोरिया के हान सेउंगो ने 220.0 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

अभिषेक वर्मा ने जकार्ता में हुए 2018 एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।  महज तीन साल पहले ही शूटिंग खेल अपनाने वाले अभिषेक वर्मा ने इस इवेंट के फाइनल में शुरू से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा।  

युवा सनसनी सौरभ चौधरी ने जो पहले ही दिल्ली वर्ल्ड कप फाइनल में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतते हुए ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके है, ने 10 मीटर पिस्टल एमक्यएस सेक्शन में भाग लिया, ताकि अभिषेक वर्मा जैसे अन्य निशानेबाजों ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए खेल सकें। 

इस इवेंट के क्वॉलिफिकेशन राउंड में अभिषेक वर्मा 585 (19x) के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। 29 वर्षीय अभिषेक इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र निशानेबाज रहे, शाहजर रिजवी (576) 32वें और अर्जुन सिंह चीमा (571) 54वें स्थान पर रहे। 

Web Title: ISSF World Cup: Abhishek Verma Wins Gold In 10m Air Pistol, Secures fifth Olympic quota for India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे