ISSF जूनियर वर्ल्ड कप: भारत की एलावेनिल 18 की उम्र में किया कमाल, जीता गोल्ड मेडल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 22, 2018 18:18 IST2018-03-22T17:16:30+5:302018-03-22T18:18:20+5:30
एलावेनिल ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

ISSF Junior World Cup: India's Elavenil Valarivan wins gold Medal
सिडनी में चल रहे ईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में भारतीय खिलाड़ी एलावेनिल वालारिवान ने गोल्ड पर निशाना साधते हुए भारत का नाम रौशन किया। इस दौरान एलावेनिल ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सिंगल प्रतियोगिता में एलावेनिल ने टीम प्रतियोगिता में भी कमाल किया और श्रेया अग्रवाल व जीना खिट्टा के साथ मिलकर गोल्ड मेडल भारत के खाते में डाला।
व्यक्तिगत स्पर्धा के स्वर्ण पदक के अलावा एलावेनिल ने महिला टीम स्पर्धा में श्रेया अग्रवाल और जीना खिट्टा के साथ भारत को टीम स्वर्ण पदक दिलवाने में भी मदद की। वहीं अर्जुन बबूता ने पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जो उनका दूसरा जूनियर विश्वकप पदक भी है।
18 साल की एलावेनिल अपने करियर के दूसरे ही विश्वकप में खेलने उतरी हैं जबकि वह पहली बार फाइनल में पहुंचीं जहां उन्होंने फाइनल में 249.8 का सर्वाधिक स्कोर हासिल किया। उन्होंने साथ ही क्वालिफिकेशन में 631.4 का स्कोर बनाया जो विश्वकप में नया रिकॉर्ड है।
एलावेनिल ने अहम 24वें शॉट पर 10.7 के स्कोर के साथ चीनी ताइपे की लिन यिंग शिन को पीछे छोड़ा। एलावेनिल ने पिछले सप्ताह फिसू विश्व शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।