ISSF जूनियर वर्ल्ड कप: मुस्कान ने आखिरी दिन जीता गोल्ड, भारत दूसरे स्थान पर

By विनीत कुमार | Updated: March 28, 2018 13:52 IST2018-03-28T13:52:29+5:302018-03-28T13:52:29+5:30

वर्ल्ड कप के आखिरी इवेंट पुरुषों के स्कीट स्पर्धा में भारक के अनंत जीत नारुका पांचवें स्थान पर रहे।

issf junior world cup 2018 muskan bhanwala secures gold india second with 22 medals | ISSF जूनियर वर्ल्ड कप: मुस्कान ने आखिरी दिन जीता गोल्ड, भारत दूसरे स्थान पर

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप

नई दिल्ली, 28 मार्च: ऑस्ट्रेलिया में आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के आखिरी दिन मुस्कान भनवाला ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। जूनियर वर्ल्ड कप के व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत का यह चौथा स्वर्ण पदक है। पिछले साल इस प्रतियोगिता में 16 साल की मुस्कान चौथे स्थान पर रही थीं।

बहरहाल, फाइनल में मुस्कान ने छठे राउंड में बढ़त बनाई  और करीबी प्रतिद्वंद्वी चीन की किन शियांग (16 साल) को तीन अंक पीछे छोड़ा। इस बढ़त को मुस्कान आखिर तक बनाए रखने में कामयाब रही। दोनों निशानेबाजों का यह पहला आईएसएसएफ मेडल है।

वहीं, एक दिन पहले ही मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत भारत की ही मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं। 25 मीटर पिस्टल इवेंट का ब्रॉन्ड मेडल थाईलैंड की 16 साल की कान्याकोर्न हिरुनफोएम ने जीता। वर्ल्ड कप के आखिरी इवेंट पुरुषों के स्कीट स्पर्धा में भारक के अनंत जीत नारुका पांचवें स्थान पर रहे। गोल्ड चीन के जुयांग डुओ के हाथ में गया। (और पढ़ें- ISSF जूनियर वर्ल्ड कप: मनु भाकर-अनमोल ने एयर पिस्टल मिक्स्ड में जीता गोल्ड मेडल)

इसके साथ ही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने 9 गोल्ड के साथ 22 मेडल जीते और दूसरे स्थान के साथ अभियान का समापन किया। भारत के खाते में 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज आए। वहीं, चीन पहले स्थान पर रहा। उसके खाते में 9 गोल्ड सहित 25 पदक आए। (और पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जल्द होगी नए कप्तान की घोषणा)

Web Title: issf junior world cup 2018 muskan bhanwala secures gold india second with 22 medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे