आईएसएल: ओडिशा की नजरें पहली जीत पर
By भाषा | Updated: December 21, 2020 17:55 IST2020-12-21T17:55:45+5:302020-12-21T17:55:45+5:30

आईएसएल: ओडिशा की नजरें पहली जीत पर
बेम्बोलिम, 21 दिसंबर छह मैचों में सिर्फ एक अंक जुटाने वाली ओडिशा एफसी की टीम मंगलवार को यहां इंडियर सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।
भुवनेश्वर की टीम ने मौजूदा सत्र में अपने छह में से पांच मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है। टीम को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है जो अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम का अजेय अभियान पिछले मैच में टूट गया जिसके बाद टीम वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
ओडिशा की टीम को आक्रमण और डिफेंस दोनों में जूझना पड़ा है। टीम के खिलाफ नौ गोल हुए हैं जो लीग में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम इसके अलावा सिर्फ तीन गोल कर पाई है जो संयुक्त रूप से सबसे कम गोल हैं। टीम ने सबसे कम 42 मौके बनाए हैं।
दूसरी तरफ नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी तेज हैं। टीम का डिफेंस और आक्रमण दोनों मजबूत है जो ओडिशा की टीम की मुश्किल बढ़ा सकता है।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ छह गोल हुए हैं लेकिन पिछले दो मैचों में काफी मौके बनाने के बावजूद टीम गोल करने में नाकाम रही है और टीम इस नाकामी से उबरना चाहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।