आईएसएल : हैदराबाद एफसी ने अनिकेत जाधव से अनुबंध किया

By भाषा | Published: July 21, 2021 04:54 PM2021-07-21T16:54:49+5:302021-07-21T16:54:49+5:30

ISL: Hyderabad FC signs Aniket Jadhav | आईएसएल : हैदराबाद एफसी ने अनिकेत जाधव से अनुबंध किया

आईएसएल : हैदराबाद एफसी ने अनिकेत जाधव से अनुबंध किया

हैदराबाद, 21 जुलाई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र से पहले युवा फारवर्ड अनिकेत जाधव के साथ अनुबंध किया है।

फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 वर्षीय जाधव को तीन साल के लिये अनुबंधित किया गया है। उनका करार 2023-24 सत्र तक चलेगा।

जाधव ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं हैदराबाद एफसी की तरफ से खेलने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं टीम के अन्य सदस्यों और कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने के लिये उत्साहित हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी में कई अच्छे युवा खिलाड़ी है और हमारे बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। ’’

जाधव ने 201 में ब्लैकबर्न रोवर्स अकादमी में तीन महीने का प्रशिक्षण लिया था। वह अग्रिम पंक्ति में प्रत्येक पोजीशन पर खेल सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISL: Hyderabad FC signs Aniket Jadhav

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे