आईएसएल: चेन्नईयिन एफसी, केरल ब्लास्टर्स ने गोल रहित ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: November 29, 2020 22:10 IST2020-11-29T22:10:43+5:302020-11-29T22:10:43+5:30

आईएसएल: चेन्नईयिन एफसी, केरल ब्लास्टर्स ने गोल रहित ड्रॉ खेला
बेम्बोलिम (गोवा), 29 नवंबर चेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल रहित ड्रॉ खेला।
इस ड्रॉ के बाद दो बार की आईएसएल चैंपियन चेन्नई की टीम दो मैचों में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है।
केरल की टीम दो ड्रॉ के साथ दो अंक जुटाकर सातवें स्थान पर चल रही है।
चेन्नई के पास 74वें मिनट में गोल करने का स्वर्णिम मौका था लेकिन याकुब सिल्वेस्टर की पेनल्टी को ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बीनो गोम्स ने नाकाम कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।