IOC ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तय की नई समयसीमा

By भाषा | Updated: April 3, 2020 21:24 IST2020-04-03T21:24:08+5:302020-04-03T21:24:08+5:30

कोरोना वायरस के प्रभाव और इससे संबंधित पाबंदियों पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी ।

IOC announces new Tokyo Olympics qualification deadline | IOC ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तय की नई समयसीमा

(फाइल फोटो)

Highlightsदो अप्रैल को लिखे पत्र में संशोधित खेल प्रविष्टियों की समय सीमा पांच जुलाई 2021 तय की गई है । अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालीफिकेशन अवधि तय कर सकते हैं जो इससे पहले की होनी चाहिये ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन की नयी समय सीमा 29 जून 2021 तय की है । कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित किये गए हैं । सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्षों, महासचिवों और अभियान प्रमुखों को भेजे गए पत्र में आईओसी निदेशक (एकजुटता और एनओसी संबंध) जेम्स मैकलियोड ने यह जानकारी दी ।

दो अप्रैल को लिखे पत्र में संशोधित खेल प्रविष्टियों की समय सीमा पांच जुलाई 2021 तय की गई है । मैकलियोड ने लिखा ,‘‘ क्वालीफिकेशन की नयी समय सीमा 29 जून 2021 है । अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालीफिकेशन अवधि तय कर सकते हैं जो इससे पहले की होनी चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि इस समय तारीखों और स्थानों को लेकर ब्यौरा नहीं दिया जा सकता ।

कोरोना वायरस के प्रभाव और इससे संबंधित पाबंदियों पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जिन खेलों में कोटा रैंकिंग पर निर्भर करता है, अंतरराष्ट्रीय महासंघों को नयी रैंकिंग समय सीमा निर्धारित करने का पूरा अधिकार होगा ।

Web Title: IOC announces new Tokyo Olympics qualification deadline

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे