स्वतंत्रता दिवस पर IOA का बड़ा कदम, ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान किया शुरू

By भाषा | Published: August 15, 2020 03:29 PM2020-08-15T15:29:51+5:302020-08-15T15:29:51+5:30

अभियान के वीडियो के लॉन्च के तहत आईओए अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर नये लोगो का प्रचार करेगा...

IOA launches 'Ek India Team India' digital campaign on Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर IOA का बड़ा कदम, ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान किया शुरू

स्वतंत्रता दिवस पर IOA का बड़ा कदम, ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान किया शुरू

भारतीय ओलंपिक संघ ने शनिवार को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान शुरू किया। यह अभियान आईओए की नयी पहचान का एक हिस्सा है जो ओलंपिक अभियान में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के सौ साल पूरे होने के मौके पर अपनाई गई थी। 

आईओए ने एक बयान में कहा, ‘‘एक इंडिया टीम इंडिया अभियान ओलंपिक खेलों में भारत के सफर की बानगी है। यह देश के अनूठेपन, खेलों की विरासत और खेलों में दोस्ती, एकता, खेलभावना के महत्व का उत्सव है।’’

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान में कहा ,‘‘यह हमारे और देश के लिये ऐतिहासिक समय है। नयी पहचान तिरंगे की अहमियत और हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की बानगी है।’’ 

विश्व स्पर्धाओं में टीम इंडिया की नुमाइंदगी करते समय खिलाड़ी और अधिकारी यह नया लोगो पहनेंगे। इसके अलावा ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के समारोहों में भी यह लोगो पहना जायेगा।

Web Title: IOA launches 'Ek India Team India' digital campaign on Independence Day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे