भारत की छह सदस्यीय जूडो टीम तेल अवीव ग्रैंड स्लैम में
By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:37 IST2021-02-11T15:37:16+5:302021-02-11T15:37:16+5:30

भारत की छह सदस्यीय जूडो टीम तेल अवीव ग्रैंड स्लैम में
नयी दिल्ली, 11 फरवरी भारत की छह सदस्यीय जूडो टीम इस्राइल में 18 से 20 फरवरी तक खेले जाने वाले तेल अवीव ग्रैंड स्लैम में भाग लेगी ।
तोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब छह महीने ही रह गए हैं । इससे भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये अहम अंक जुटाने में मदद मिलेगी ।
भारतीय टीम में तीन पुरूष और दो महिला खिलाड़ी और एक कोच हैं ।
भारतीय टीम :
अवतार सिंह (100 किलो), विजय यादव (60 किलो), जसलीन सिंह सैनी (66 किलो) सुशीला देवी (48 किलो) और तूलिका मान (78 किलो) ।
मुख्य कोच : जीवन शर्मा ।
यही टीम पिछले साल अक्टूबर में बुडापेस्ट ग्रैंड स्लैम खेली थी ।
टूर्नामेंट में 73 देशों के 512 खिलाड़ी भाग लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।