अर्जेंटीनी रंग में रंग गया भारत का केरल

By भाषा | Updated: July 11, 2021 17:28 IST2021-07-11T17:28:10+5:302021-07-11T17:28:10+5:30

India's Kerala painted in Argentinian colors | अर्जेंटीनी रंग में रंग गया भारत का केरल

अर्जेंटीनी रंग में रंग गया भारत का केरल

कोच्चि, 11 जुलाई अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील पर 1-0 की जीत के बाद केरल में हजारों दर्शक सड़कों पर जश्न मनाने के लिये उतर आये।

रविवार के तड़के केरल की सड़कों पर सुदूर अर्जेंटीना जैसा उत्साह दिखायी दे रहा था। आखिर दो दिग्गज रियो डि जेनेरियो के मकराना स्टेडियम में एक दूसरे का सामना कर रहे थे।

अर्जेंटीना की तरफ से गोल होने के बाद से ही केरल के उसके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। केरल में अधिकतर जगह अर्जेंटीना जैसा माहौल बना हुआ था।

फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो केरल में लोगों को एक साथ लेकर आता है। वहां अर्जेंटीना के समर्थकों की संख्या अधिक है और इनमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हैं जिन्होंने रविवार को फेसबुक पर लिखा कि अर्जेंटीना को जीत दर्ज करते हुए और दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के नाम पर पहला खिताब देखकर बहुत अच्छा लगा।

विजयन ने लिखा, "फुटबॉल की सूबसूरती उस भाईचारे में निहित है जो सीमाओं से परे है और यही कारण है कि केरल में अर्जेंटीना और ब्राजील के लाखों प्रशंसक हैं। वह मानवता, भाईचारा और फुटबॉल की खेल भावना थी जिसने मैच जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's Kerala painted in Argentinian colors

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे