गोल्ड कोस्ट, तीन अक्टूबर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के अर्धशतक से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 106 रन बनाकर कुल बढ़त 242 रन की कर ली।
शेफाली 51 रन बनाकर खेल रही हैं और दूसरे छोर पर उनके साथ पूनम राउत 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया के रूप में दो विकेट गंवाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।