भारतीय महिला टीम को आस्ट्रेलिया में पृथकवास के दौरान अभ्यास की अनुमति मिलने की संभावना नहीं

By भाषा | Published: August 29, 2021 06:43 PM2021-08-29T18:43:45+5:302021-08-29T18:43:45+5:30

Indian women's team unlikely to get permission to practice during isolation in Australia | भारतीय महिला टीम को आस्ट्रेलिया में पृथकवास के दौरान अभ्यास की अनुमति मिलने की संभावना नहीं

भारतीय महिला टीम को आस्ट्रेलिया में पृथकवास के दौरान अभ्यास की अनुमति मिलने की संभावना नहीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूर्णकालिक दौरे के लिये रविवार को आस्ट्रेलिया रवाना हो गयी लेकिन वहां कोविड-19 से जुड़े नये दिशानिर्देशों के कारण खिलाड़ियों को ब्रिसबेन पहुंचने पर 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पहले उम्मीद थी कि खिलाड़ियों को एक सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद अभ्यास का मौका मिलेगा लेकिन अब खिलाड़ियों को 14 दिन होटल के कमरों में रहना पड़ सकता है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्तमान परिदृश्य में पहले सप्ताह के बाद अभ्यास की अनुमति मिलने की संभावना न के बराबर है। कार्यक्रम में आगे बदलाव हो सकता है। खिलाड़ियों के लिये कड़ा पृथकवास मुश्किल होगा लेकिन अभी यही स्थिति है।’’एक खिलाड़ी ने इसके सकारात्मक पहलू पर गौर किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद मुश्किल होगा लेकिन कम से कम उसके बाद तो हमें खेलने का अवसर मिलेगा। ’’भारतीय टीम पिछले एक सप्ताह से यहां अभ्यास कर रही थी। उन्हें सिडनी जाना था। इसके अलावा दो अन्य स्थल पर्थ और मेलबर्न थे लेकिन बढ़ते मामलों के कारण मैच स्थलों को भी बदल दिया गया है।क्रिकेट आस्ट्रेलिया जल्द ही बदले कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसे हालांकि क्वीन्सलैंड सरकार की मंजूरी मिलनी जरूरी है क्योंकि सभी मैच अब इसी प्रांत में खेले जाएंगे।भारतीय टीम इस दौरे में तीन वनडे, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी। श्रृंखला की शुरुआत 19 सितंबर के बजाय दो दिन बाद हो सकती है। नये मैच स्थल मैकाय और करारा हैं। भारत की 22 सदस्यीय टीम दुबई के रास्ते सोमवार को ब्रिसबेन पहुंचेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's team unlikely to get permission to practice during isolation in Australia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे