ओलंपिक कट आफ सूची पर सूचना के अभाव पर भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने सवाल उठाये

By भाषा | Published: July 12, 2021 10:02 PM2021-07-12T22:02:35+5:302021-07-12T22:02:35+5:30

Indian tennis players question the lack of information on the Olympic cut-off list | ओलंपिक कट आफ सूची पर सूचना के अभाव पर भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने सवाल उठाये

ओलंपिक कट आफ सूची पर सूचना के अभाव पर भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने सवाल उठाये

(अमनप्रीत सिंह)

नयी दिल्ली, 12 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में भागीदार को लेकर तस्वीर स्पष्ट नहीं होने से भारत के टेनिस खिलाड़ी पात्रता के मानदंडों को लेकर असमंजस में हैं क्योंकि उनसे निचली रैकिंग वाले खिलाड़ियों की भागीदारी की पुष्टि हो गई है जबकि उन्हें पता नहीं है कि कट आफ सीमा क्या होगी ।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की संयुक्त रैंकिंग 14 जून की समय सीमा पर 113 थी लेकिन वे कट में प्रवेश नहीं कर सके । कई खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने से रिक्त हुए स्थान अगले दावेदार खिलाड़ियों को दिये गए हैं ।

पूर्व में कट में प्रवेश नहीं कर सके कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलने की पुष्टि की है जबकि आईटीएफ ने कट आफ मार्क की आधिकारिक घोषणा नहीं की है ।

बोपन्ना ने बेंगलुरू से पीटीआई से कहा ,‘‘ सबसे हैरानी की बात यह है कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की समय सीमा निकल चुकी है लेकिन हमें यह पता नहीं है कि कट आफ रैंकिंग क्या थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विम्बलडन के लिये लंदन में था तब मैने एटीपी से पूछा लेकिन उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है । ’’

एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने कहा ,‘‘मुझे प्रक्रिया के बारे में ज्यादा पता नहीं है । लेकिन मेरा मानना है कि सूची चेक करने का आसान तरीका होना चाहिये । इस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है ताकि खिलाड़ी तैयार हो सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian tennis players question the lack of information on the Olympic cut-off list

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे